लाडो प्रोत्साहन योजना 2026: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को मजबूती देती यह सरकारी योजना

राजस्थान सरकार द्वारा, बहुउद्देशीय लाडो प्रोत्साहन योजना 2026 के तहत गरीब परिवार की बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक ₹1.50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि सात किश्तों में प्रदान की जाएगी। इस बहुउद्देशीय योजना से राजस्थान सरकार, राजस्थान की बेटियों के जन्म से लेकर 252 माह (21 वर्ष) की अवधि तक ₹1.50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।

लाडो प्रोत्साहन योजना 2026: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को मजबूती देती यह सरकारी योजना


Lado Protsahan Yojana 2026: राजस्थान सरकार द्वारा 01 अगस्त, 2024 को लाडो प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य राज्य में बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शैक्षणिक स्तर में सुधार करना है। जब यह योजना शुरू हुई थी तब इस योजना के तहत लाभार्थी को सात किस्तों में एक लाख रुपए दिए जाने थे लेकिन 12 मार्च 2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा इस राशि को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹1.50 लाख रुपए कर दिया गया है। यह योजना बेटियों के जन्म से लेकर 252 माह (21 वर्ष) की अवधि तक मान्य होगी।


लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

लाडो प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना, बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और लिंगानुपात में सुधार लाना, बाल विवाह में कमी लाना, लिंग-भेद को रोकना आदि बहुउद्देशीय कामों को करना है। राजस्थान सरकार की इस योजना से गरीब परिवार की बेटियों को जन्म से लेकर स्नातक तक ₹1.50 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। यह प्रोत्साहन राशि सात अलग-अलग किस्तों में दी जाएगी जिसमें से पहली छह किश्तें माता-पिता के खाते में और अंतिम किश्त बालिका के खाते में ऑनलाइन माध्यम से डाली जाएंगी। लाडो प्रोत्साहन योजना द्वारा सात किश्तों में मिलने वाली धनराशि का विवरण नीचे दिया गया है।

किस्त राशि
पहली 2500
दूसरी 2500
तीसरी 4000
चौथी 5000
पांचवीं 11000
छठी 2500
सातवीं 100000
Total 1,50000


लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए और बालिका का परिवार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) या निम्न आय वर्ग के परिवारों में शामिल होने चाहिए। बालिका का जन्म किसी राजकीय चिकित्सालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी निजी अस्पताल में होना चाहिए और निजी अस्पतालों में जन्म लेने वाली बालिका को जननी सुरक्षा योजना (JSY) के तहत रजिस्टर्ड होनी चाहिए। बालिका का जन्म 1 अगस्त, 2024 या उसके बाद का होना चाहिए।


लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन

लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा। अगर आपकी बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल या निजी अस्पताल में हुआ है, तो वहीं स्टाफ द्वारा लाडो प्रोत्साहन योजना का पंजीकरण किया जाता है।


लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

• मोबाइल नंबर
• आधार कार्ड
• जन्म प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• बीपीएल राशन कार्ड
• बैंक पासबुक
• शैक्षणिक प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटो


उम्मीद करते हैं कि आपको राजस्थान सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना 2026 की जानकारी पूरी तरह से समझ आ गई होगी और आपने इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी बालिका का नामांकन करवा लिया होगा।


अधिक जानकारी के लिए - Link

0/Post a Comment/Comments