Rajasthan Quiz: Junior Engineer Non-TSP (Agri.) [2015]
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा साल 2015 को जूनियर इंजीनियर नॉन टीएसपी (एग्री) का पेपर कंडक्ट करवाया गया था। जिसमें मुख्यतया चार विषयों- कृषि अभियांत्रिकी, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान (राजस्थान), सामान्य ज्ञान (भारत और समसामयिक) पर लगभग 150 प्रश्न पूछे गए थे। आज हम आपके सामने इन प्रश्नों का क्विज टेस्ट लेकर आएं हैं जिनसे आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते हैं।
Junior Engineer Non-TSP (Agri.) [2015] Syllabus
1. तकनीकी विषय (Technical Subject - Agriculture Engineering)
•सिंचाई विधियाँ (Irrigation Methods)
•जल संसाधन प्रबंधन (Water Resource Management)
•कृषि यंत्र एवं यांत्रिकी (Farm Machinery & Power)
•मृदा एवं जल संरक्षण (Soil and Water Conservation)
•कृषि प्रसंस्करण (Post Harvest Technology)
2. सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
•राजस्थान का इतिहास, भूगोल, संस्कृति
•भारत का इतिहास, संविधान, राजनीति
•समसामयिक घटनाएँ (Current Affairs – National & State)
3. सामान्य विज्ञान (General Science)
•भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान के मूल सिद्धांत
•पर्यावरणीय विज्ञान
•वैज्ञानिक कारण एवं दैनिक जीवन में विज्ञान का प्रयोग
4. तार्किक एवं गणितीय अभिक्षमता (Reasoning and Quantitative Aptitude)
•तर्कशक्ति परीक्षण (Logical Reasoning)
•प्रतिशत, अनुपात, औसत, लाभ-हानि
•सरल व चक्रवृद्धि ब्याज, समय-दूरी, समय-काम इत्यादि
Junior Engineer Non-TSP (Agri.) [2015] Quiz Test
Disclaimer: यह क्विज टेस्ट RSMSSB द्वारा विगत वर्षों में कंडक्ट कराए गए पेपरों पर आधारित है और इसमें पुरानी जानकारियों के आधार पर प्रश्न किए गए हैं। अर्थात् आप इसे फाइनल उत्तर न माने क्योंकि राजस्थान के नए सिलेबस के अनुसार उत्तर बदल सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें